दो बातें

दो बातें जो सृजनशीलता के लिए ज़रूरी हैं?
} संवेदनशीलता
} रचनात्मकता
दो बातें जिनसे आपको कवयित्री बनने की प्रेरणा मिली?
} आस पास के परिवेश पर मेरी पैनी नज़र
} स्त्रियों की दशा
दो विशेषताएँ जो सार्थक कविताएं लिखने के लिए ज़रूरी हैं?
} शब्द विन्यास
} लय युक्त भाव प्रवाह
दो बातें जो आपके लेखन की आधार हैं?
} मेरे लेखन का आधार रहस्यमय जीवन के प्रति मेरी जिज्ञासा
} स्त्रियों की दशा
दो बातें जो आप नवोदित कवयित्रियों से कहना चाहती हैं?
} संदेश युक्त
} गहन लेखन
दो बातें जो आपको एक लेखिका के रूप में अच्छी लगती हैं?
} शब्दों के माध्यम से जीवन को विस्तार से जानना।
} लेखन के माध्यम से समाज की समस्याओं पर प्रहार करना।
दो बातें जो आपको हिंदी भाषा मे प्रिय हैं?
} हिंदी भाषा का समृद्ध व्याकरण
} इसकी शब्दावली
दो बातें जिनसे आप प्रभावित होती हैं?
} दोहरे मापदंड से मुक्त विचारधारा
} व्यक्तित्व की सादगी
नेचर बेसिक्स की संस्थापक के रूप में आपकी दो सार्वाधिक महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं?
} नेचरबेसिक्स प्लांट बेस्ड सप्लीमेंट्स के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य।
} एक स्त्री होने नाते स्वयम की आत्मनिर्भरता।
दो बातें जो आपको नाराज़ करती हैं?
} दिखावा
} अहंकारी स्वभाव
दो शख्सियतें जिनसे आपको हमेशा प्रेरणा मिलती है?
} मेरी मां का जुझारू स्वभाव
} सुषमा स्वराज
दो बातें जिनमे आप विश्वास करती हैं?
} मानवीयता
} सत्यता
दो शक्तियां जो हर महिला में होती हैं?
} सहनशीलता
} जीवनदायिनी शक्ति
दो जीवनमूल्य जो आपको अपने माता-पिता से मिले हैं?
} ईश्वर पर आस्था
} परिश्रम
दो बातें जो आप अपने आलोचकों से कहना चाहती हैं?
} मेरे आलोचक मेरी रचना की रचनात्मक आलोचना करें।
} कवि की रचना को उसके निजी अनुभव न समझ कर व्यर्थ की टीका टिप्पणी, ताक झांक न करें ।
आपकी लेखन यात्रा की दो बड़ी उपलब्धियाँ?
} गुंटूर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में दो बारआमंत्रण।
} अंतरराष्ट्रीय कुबुली पोयम्स में विभिन्न देशों के कवियों द्वारा मेरी कविताओं की सराहना।
कठिनाई के दौर में ऐसी दो बातें जिनसे आपको हौसला मिला?
} आत्मविश्वास
} आशावादी दृष्टिकोण
जीवन में सफलता के दो मूल मंत्र?
} सतत परिश्रम
} विनम्रता
दो लक्ष्य जो आप जीवन में हासिल करना चाहती हैं?
} एक सफल माँ बनना
} अपनी कविताओं को एक
नया आयाम देना।