Uncategorizedदो बातें

दो बातें

दो बातें

दो बातें जो सृजनशीलता के लिए ज़रूरी हैं?

सोचने और सृजनात्मक कार्यों को करने की आज़ादी।
लोगों की बातों पर ध्यान न देना।

दो बातें जो आपकी शायरी की आधार हैं?

आशा
बदलाव

दो बातें जो आपको एक एडवोकेट के रूप में अच्छी लगती हैं?

लोगों की मुश्किलें आसान करना।
रोज़ जीतने का जोश और हार को साकारात्मक रूप में लेना।

दो कार्य को आप अधिवक्ता के रूप में महिलाओं के लिए करना चाहती हैं?

महिलाओं को उनके इन्हेरिटेंस राइट्स(Inheritance rights)
मैरिटल राइट्स(Marital rights) से अवगत कराना।

आपकी अपनी लिखी हुई दो गज़लें को आपके दिल के बहुत करीब हैं?

मेरी नज्में मेरे दिल के करीब है।
जहानत एक अज़ाब
अकीदत पे सवाल

दो बातें जो आपको उर्दू ज़बान में अच्छी लगती हैं?

एहसास आसानी से बयां होते हैं ।
सुनने में आनंद आता है।

दो शक्तियांँ जो हर महिला में होती हैं?

किसी को पालने की शक्ति ।
किसी के लिए बलिदान देने की शक्ति!

दो बातें जो महिला सशक्तिकरण के लिए जरूरी हैं?

अपनी इज़्ज़त आप करना ।
‘न’ बोलने की हिम्मत जुटाना।

दो बातें जो आप अपने आलोचकों से कहना चाहतीं हैं?

आप सही कह रहे हैं।
मुझसे से भी ग़लतियाँ होती है!


दो जीवनमूल्य जो आपको अपने माता पिता से मिले हैं?

पिता से -सोचने की ताकत ।
माँ से- महसूस करने की क्षमता।

अपने जीवनसाथी से आपकी दो अपेक्षाएं?

हमेशा मेरे दोस्त की तरह रहें।
मेरी गलतियों को माफ़ किया करें।

बैंगलोर शहर के दो आकर्षण जो सबको प्रभावित करते हैं?

लोगों की आज़ाद सोच ।
यहाँ का सुहाना मौसम ।

दो लक्ष्य जो आप अपने जीवन में हासिल करना चाहती हैं?

मैं बस एक सोच बनना चाहती हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button